
UP Election 2022: केशव प्रसाद मौर्य का दावा- सपा, बसपा और कांग्रेस तीनों मिलकर भी बीजेपी को नहीं हरा पाएंगे
ABP News
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भदोही में सांसद ,विधायकों और पार्टी कार्यकार्ताओं के साथ संवाद किया. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि सपा, कांग्रेस और बसपा तीनों मिलकर भी हमें नहीं हरा पाएंगे.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को दावा किया कि प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस तीनों एक साथ मिलकर भी लड़े तो हम उन्हें हराएंगे. मौर्य ने शनिवार को भदोही में सांसद ,विधायकों और पार्टी जनों के साथ संवाद करने के दौरान ये दावा किया है.
प्रियंका गांधी पर साधा निशानाइस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधते हुए कहा, "वह पुजारिन बनी घूमती रहती हैं और उन्हीं की पार्टी के दो नेताओं (सलमान खुर्शीद और राशिद अल्वी) ने हिन्दू संगठनों के खिलाफ अपमानजनक बातें कहीं, जय श्रीराम कहने वालों के खिलाफ अपमानजनक बातें की, उसके बारे में वह क्या कहेंगी." मौर्य ने आगे कहा कि कानून व्यवस्था की बात करने वाली प्रियंका लखनऊ की बजाय कांग्रेस शासित प्रदेशों में कानून व्यवस्था का हाल चाल लेने क्यों नहीं जाती.