UP Election 2022: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने चुनावी तैयारियों का लिया जायजा, कहा- देश में कानून का राज होना चाहिए
ABP News
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि आज हमने मुरादाबाद और रामपुर सहित तीन जिलों की 11 विधानसभा सीटों पर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की है, इस बैठक में योगी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक लिया गया.
भाजपा के उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज मुरादाबाद और रामपुर जनपदों की 11 विधानसभा सीटों पर चुनावी तैयारियों को लेकर मुरादाबाद के एक होटल में महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में उत्तर प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष सतपाल सिंह सैनी और उत्तर प्रदेश सरकार के दो मंत्रियों सहित 25 नेता शामिल हुए लगभग 2 घंटे चली इस बैठक में यूपी के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने पार्टी नेताओं से पश्चिम उत्तर प्रदेश में चल रही चुनावी तैयारियों पर चर्चा की और उन्हें चुनावी रणनीति समझाएं. बैठक के बाद धर्मेंद्र प्रधान ने पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेश पर हमला बोलते हुए उसे सामंतवादी सोच की पार्टी बताया और लखीमपुर घटना से लेकर किसान आंदोलन तक पर खुलकर बात की.
देश में होना चाहिए कानून का राज