
UP Election 2022: किसी पर हत्या तो किसी पर रंगदारी-फर्जी दस्तावेज का केस, यूपी के चुनावी रण में उतरे बाहुबली नेताओं के बेटे
ABP News
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश की सियायत जितनी जातीय समीकरण पर टिकी है, उतनी ही बाहुबलियों के दम पर भी चली है. एक वक्त सूबे की राजनीति में ऐसा था कि सरकार किसी की भी बने लेकिन इन बाहुबली नेताओं का दबदबा बरकरार रहा है.
UP Bahubali Leaders: उत्तर प्रदेश चुनाव अपने राउंड 3 की ओर बढ़ रहा है. दो दौर का मतदान हो चुका है, जिसमें तमाम पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं लेकिन जनता का रिजल्ट क्या है, वो 10 मार्च को पता चलेगा. उत्तर प्रदेश की सियायत जितनी जातीय समीकरण पर टिकी है, उतनी ही बाहुबलियों के दम पर भी चली है. एक वक्त सूबे की राजनीति में ऐसा था कि सरकार किसी की भी बने लेकिन इन बाहुबली नेताओं का दबदबा बरकरार रहा है. इस चुनाव में भी स्थिति कुछ अलग नहीं है.
कांग्रेस को छोड़कर बाकी सभी अहम पार्टियों ने बाहुबलियों के बेटों पर भरोसा जताया है. 4 बाहुबली तो ऐसे हैं, जिनके बेटे पहले भी एक-एक बार विधानसभा पहुंच चुके हैं. इन पर हत्या से लेकर कई अलग-अलग तरह के मुकदमे दर्ज हो चुके हैं लेकिन फिर भी जनता इनके लिए वोट देती है.