UP Election 2022: कानपुर की इन हारी सीटों पर सीएम योगी लगाएंगे नैया पार! जानें क्या है बीजेपी का प्लान
ABP News
UP Assembly Election: सीएम योगी आज कानपुर में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. बीजेपी ने जिले की हारी सीटों पर जीत के लिए प्लान तैयार किया है.
CM Yogi Adityanath in Kanpur: सीएम योगी आदित्यनाथ विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में बीजेपी (BJP) की नैया पार कराने में जुटे हैं. पार्टी का खास फोकस उन सीटों पर है जिन सीटों पर पिछले चुनाव में हार मिली थी. लिहाजा योगी भी ऐसी सीटों पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसी सिलसिले में योगी आदित्यनाथ आज कानपुर आ रहे हैं. योगी यहां 500 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर जनसभा को संबोधित करेंगे. इस जनसभा को खास इस लिए माना जा रहा है क्योंकि योगी इससे पार्टी के लिए चुनावी आगाज करने जा रहे हैं.
हारी सीटों के लिए बीजेपी का प्लानबीजेपी सूत्रों का कहना है कि बीजेपी की दुखती रग बनी सीसामऊ, कैंट और आर्य नगर सीटों को ध्यान में रखकर जनसभा स्थल का चयन किया गया है. दरअसल साल 2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को इन सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था. चुनावी तैयारियों में विपक्षी दलों से आगे रहने वाली बीजेपी ने इस बार भी अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दी है. संगठन के थिंक टैंक का मानना है कि अगर हिन्दू वोट एक एकजुट हो गया तो हारी हुईं तीनों सीटें इस बार बीजेपी के खाते में होगी.