![UP Election 2022: कांग्रेस का टिकट लेने के लिए करनी होगी जेब ढीली, पार्टी ने आवेदन के साथ मांगी सहयोग राशि](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/06/e48d459f78f5f07dc85780bdf383e154_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UP Election 2022: कांग्रेस का टिकट लेने के लिए करनी होगी जेब ढीली, पार्टी ने आवेदन के साथ मांगी सहयोग राशि
ABP News
UP Assembly Election: कांग्रेस ने पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ने वाले लोगों से आवेदन पत्र जमा करने को कहा है. आवेदन पत्र के साथ ही 11 हजार रुपये की सहयोग राशि भी मांगी गई है.
UP Congress asked Party Ticket Seekers to donate Rs 11000: यूपी (Uttar Pradesh) में अगले साल विधानसभा चुनाव (Assembly Election) होने हैं. विधानसभा चुनाव में ज्यादा वक्त नहीं रह गया है. ऐसे में सभी दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है. कांग्रेस भी चुनाव रण में उतरने के लिए पूरी तैयारी कर रही है. कांग्रेस ने चुनाव लड़ने वाले इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन भी मांगे हैं. हालांकि, इसके साथ ही कांग्रेस ने इसके लिए एक शर्त भी रखी है. दरअसल, कांग्रेस से टिकट मांगने वाले लोगों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी.
कांग्रेस ने उम्मीदवारी का दावा करने वाले लोगों से 11 हजार रुपये की फीस मांगी है. टिकट मांगने वाले लोगों को आवेदन पत्र के साथ ये फीस जमा करनी होगी. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ये आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक, 25 सितंबर तक 11 हजार रुपये जमा कराने होंगे.