
UP Election 2022: कल अवध क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन करेंगे राजनाथ सिंह, इस बात पर होगा फोकस
ABP News
UP Election 2022: मिशन 2022 को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 25 नवंबर को अवध क्षेत्र की सीटों को लेकर मंथन करेंगे. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सीतापुर में अवध क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन करेंगे.
UP Election 2022: मिशन 2022 को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 25 नवंबर को अवध क्षेत्र की सीटों को लेकर मंथन करेंगे. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सीतापुर में अवध क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन करेंगे. सम्मेलन दोपहर डेढ़ बजे से सीतापुर के ग्रास फार्म फील्ड में होगा. पार्टी ने राजनाथ सिंह को अवध और काशी क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी है. हाल ही में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गोरखपुर और कानपुर में बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन कर उन क्षेत्रों के जिलों की नब्ज टटोली थी.
इस सम्मेलन में अवध क्षेत्र के संगठन के लिहाज से पंद्रह जिलों से करीब 37 हजार बूथ अध्यक्ष जुटेंगे. सम्मेलन में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के अलावा, डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी, योगी सरकार के मंत्री रमापति शास्त्री समेत इस क्षेत्र के तमाम मंत्री, विधायक भी रहेंगे. सम्मेलन में अवध क्षेत्र की सीटों पर बातचीत की जाएगा. जिन सीटों पर 2017 में कमल नहीं खिला, उन सीटों के लिए अलग स्ट्रेटेजी के तहत रणनीति बनेगी.