UP Election 2022: औरंगजेब, जिन्ना समेत वो 8 नाम, जिसने सर्दी के मौसम में ला दी यूपी में सियासी गर्मी
ABP News
UP Election 2022: पीएम मोदी ने कहा था कि औरंगजेब का अत्याचार और उसके आतंक का इतिहास साक्षी है. जिसने तलवार के बल पर हमारी सभ्यता को बदलने और संस्कृति को कुचलने की कोशिश की.
Historical Names Used in UP Elections: यूपी में सर्द होते माहौल के बीच पिछले कुछ महीनों में इतिहास के पन्नों से निकलकर कुछ ऐसे नामों का जिक्र भी आया, जो शायद सियासी रंग बदलने का माद्दा रखते हैं. विकास के नाम पर चुनाव लड़ रही BJP हो या कड़े मुकाबले में मौजूद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) या अन्य पार्टियां, सभी ने इतिहास के चर्चित नामों का राग छेड़ कर राजनीतिक हवा को बदलने की कोशिश की है. हाल ही में सबसे ज्यादा चर्चा जिस नाम की हुई वो है, मुगल शासक औरंगजेब (Aurangzeb) का. इसके अलावा अकबर, बाबर, हुमायूं, जिन्ना, राजा सुहेलदेव, शिवाजी, और सालार मसूद का जिक्र भी चुनावों में हो रहा है.
काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Dham) के लोकार्पण के दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने इतिहास के पन्नों का जिक्र करते हुए मुगल शासक औरंगजेब (Aurangzeb) का नाम लिया. उन्होंने इस दौरान औरंगजेब का मुकाबला करने वाले मराठा शासक छत्रपति शिवाजी (Shivaji) को याद करते हुए संदेश देने की कोशिश भी की. पीएम मोदी ने कहा कि समय कभी एक जैसा नहीं रहता है. उन्होंने कहा कि औरंगजेब का अत्याचार और उसके आतंक का इतिहास साक्षी है. जिसने तलवार के बल पर हमारी सभ्यता को बदलने और संस्कृति को कुचलने की कोशिश की, लेकिन इस मिट्टी की बात ही कुछ और है. यहां अगर औरंगजेब आता है तो शिवाजी भी उठ खड़े होते हैं.