![UP Election 2022: ओम प्रकाश राजभर बोले, हमारे मोर्चे में नहीं होगा सीटों का झगड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/04/541ad23ae8cee0e87ce7c23268b1fc6c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UP Election 2022: ओम प्रकाश राजभर बोले, हमारे मोर्चे में नहीं होगा सीटों का झगड़ा
ABP News
Om Prakash Rjbhar: यूपी चुनाव जीतने के लिए नेता तरह तरह के वादे कर रहे हैं. वहीं, सुभासपा मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि, अगर हम सरकार बनाते हैं, तो पांच साल तक मुफ्त बिजली देंगे.
UP Eection 2022: महंत नरेंद्र गिरी की मौत पर सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने दुख जताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि, संत के राज में संत का आत्महत्या करना बहुत दुःखद है. इस मामले की CBI जांच होनी चाहिए. आज AIMIM के अध्यक्ष असद्दुदीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) से होने वाली मुलाकात पर राजभर ने कहा कि, अक्टूबर से संयुक्त कार्यक्रम शुरू किए जाने हैं, जिनकी रूपरेखा पर आज बात होगी. इसके अलावा जल्द ही भागीदारी मोर्चा में सीटों का बंटवारा (Seats Distribution) भी तय हो जाएगा. राजभर ने कहा कि, उनकी सरकार आयी तो 5 साल तक मुफ्त बिजली देंगे.
एक हफ्ते में तय होगा मोर्चे का स्वरूप