
UP Election 2022: ओम प्रकाश राजभर की BJP के साथ वापसी लगभग तय, क्या अब असदुद्दीन ओवैसी का खेल होगा खराब?
ABP News
ओपी राजभर का कहना है कि बीजेपी से बात बनी तो सिर्फ वो नहीं बल्कि पूरा भागीदारी मोर्चा साथ जाएगा. उनका कहना है कि वो भी बीजेपी विरोधी थे लेकिन अब जाने को तैयार हैं. वैसे ही ओवैसी से बात की जाएगी.
UP Assembly Election 2022: कल तक बीजेपी में जाने को आत्महत्या के बराबर करार देने वाले सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर अब खुद बीजेपी में जाने को तैयार बैठे हैं. उन्होंने इसे लेकर साफ कहा कि राजनीति में संभावनाएं खुली रहती हैं. सूत्रों के अनुसार ओपी राजभर की बीजेपी नेतृत्व से वार्ता भी शुरू हो चुकी है. राजभर ने कहा कि उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा समाजहित में दिया था. सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करने, स्नातकोत्तर तक एक समान फ्री शिक्षा, घरेलू बिजली बिल माफी, जातिवार जनगणना, पुलिस में बॉर्डर सीमा समाप्त, पुलिस में 8 घंटे ड्यूटी, साप्ताहिक छुट्टी, होमगार्ड, पीआरडी जवानों को पुलिस समान सुविधा लागू करने जैसी मांगे हैं. जो लागू करेगा उसके साथ जाने को तैयार हैं.
ओपी राजभर ने कहा कि सभी को बताने का प्रयास किया कि अभी तक वो अपने मोर्चे की ताकत पैदा कर रहे थे. अब समझौते के लिए लखनऊ आये हैं. जो चाहे बात कर सकता. उन्होंने कहा कि समाजहित में राजभर कोई भी कुर्बानी दे सकता है. पहले बीजेपी और मुख्यमंत्री पर तल्ख बयानबाजी करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि तब दौर दूसरा था, अब दूसरा है. उनसे पूछा कि बीजेपी में किससे बात होगी तो दो टूक कहा की पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह क्योंकि यहां बात करने से रिजल्ट नही निकलेगा. उन्होंने कहा इसीलिए तय किया है कि सीधे दल के मालिक से बात की जाए.