
UP Election 2022: ओपी राजभर का विवादित बयान, 'बीजेपी नेता आएं दो पैर पर और जाएं चार पैर पर'
ABP News
Om Prakash Rajbhar in Varanasi: यूपी चुनाव में सियासी दल जीत के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. वहीं, ओम प्रकाश राजभर बीजेपी पर लगातार हमला कर रहे हैं.
Om Prakash Rajbhar in Varanasi: उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव (UP Election 2022) को लेकर एक दूसरे पर छींटाकशी का दौर जारी है. सुहैलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के नेता ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar ) अपने बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहते हैं. वे आज मुनारी में प्रजापति और पाल समाज के बीच पहुंचे. यहां उन्होंने एक बार फिर से भड़काऊ बयान दिया. ओपी राजभर ने इस दौरान मंच से कहा कि, अगर बीजेपी नेता (BJP) वोट की बात करें तो चाय-पानी पिलाकर कहिये 'राम नाम सत्य है'(Ram nam Saty Hai). ओपी राजभर ने फिर कहा कि, बीजेपी नेता आएं, दो पैर पर और जाएं चार पैर पर. एबीपी गंगा से बातचीत में ओपी राजभर ने मुख्तार अंसारी को माफिया नहीं कहा और कहा कि जो भी आये उनका मोर्चे में स्वागत है.
मुख्तार अंसारी को मसीहा बता चुके हैं राजभर