UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अभी सीट तय नहीं
ABP News
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के धुआंधार प्रचार के बीच बड़ी खबर सामने आई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सियासी समर में उतरने की तैयारी कर ली है.
UP Election News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के धुआंधार प्रचार के बीच बड़ी खबर सामने आई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों से बातचीत में इस बात को स्वीकार किया कि वो विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. इसका मतलब साफ है कि सीएम योगी ने सियासी समर में उतरने की तैयारी कर ली है.
हालांकि योगी आदित्यनाथ किस सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे इस पर फैसला नहीं हुआ है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ये पार्टी तय करेगी कि वो कौन सी सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे. यूपी में इन दिनों चुनावी प्रचार पूरे जोर-शोर से चल रहा है, ऐसे में सीएम योगी के विधानसभा चुनाव लड़ने की खबर यूपी की सियासी लड़ाई में बीजेपी को मजबूत कर सकती है.