UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के 107 विधायकों पर दर्ज हैं हत्या, बलात्कार और अपहरण जैसे मामले
ABP News
UP Election 2022: साल 2012 में चुनी गई उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Assembly Election) में 98 विधायकों पर गंभीर धाराओं के तहत मामले दर्ज थे. साल 2017 के चुनाव ऐसे विधायकों की संख्या बढ़कर 107 हो गई थी.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) की बिसात एक बार फिर बिछाई जा रही है. राजनीतिक दल गठजोड़ बनाने और उम्मीदवारों के चयन में लगे हैं. उम्मीदवारों के चयन का एक पैमाना धनबल और बाहुबल भी है. आइए नजर डालते हैं कि 2017 के विधानसभा के चुनाव में आपराधिक छवि वाले कितने विधायक चुने गए थे. खासतौर पर वो विधायक जिनपर गंभीर धाराओं के तहत मामले दर्ज थे.
चुनाव सुधार के लिए काम करने वाली संस्था एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) ने चुनाव आयोग में जमा विधायकों के एफिडेविट का विश्लेषण कर यह सूची बनाई है. गंभीर अपराधों में वो मामले शामिल हैं, जिनमें 5 साल या उससे अधिक की सजा हो सकती है. या वो धाराएं जो गैर जमानती हैं. इसमें हत्या, बलात्कार और अपहरण जैसे मामले शामिल हैं.