
UP Election 2022: इनकम टैक्स रेड पर बोले अखिलेश यादव, 'हमारे फोन हो रहे हैं टैप, हर शाम रिकॉर्डिंग सुनते हैं मुख्यमंत्री'
ABP News
UP Elections: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फोन टैप होने का आरोप लगाया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
UP Assembly Election 2022: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फोन टैप होने का आरोप लगाया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'हमारे सभी फोन को टैप किया जा रहा है. मुख्यमंत्री खुद शाम को कुछ फोन कॉल सुनते हैं. ये मुख्यमंत्री के इशारे पर फोन टैपिंग हो रही है. आईएएस मतलब इन्विज़िबल आफ़्टर सरकार होता है, यही सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं.'
सपा अध्यक्ष ने कहा, 'जब बीजेपी को हार का डर होगा तब बीजेपी के नेता बाहर से आयंगे और उनकी मदद के लिए इनकम टैक्स, ईडी और सीबीआई जैसी संस्थाएं सामने आएंगी. इस बार सपा की सरकार ने बने, इसके लिए इन संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है.' उन्होंने आगे कहा, 'जहां जहां हारने लगते हैं, बीजेपी इन संस्थाओं का प्रयोग करती है. बीजेपी भी कांग्रेस का तरीका अपना रही है. सेंट्रल एजेंसीज के ज़रिए डराने का काम हो रहा है. योगी सरकार बचेगी नहीं क्योंकि जनता योगी सरकार को नहीं चाहती. योगी नहीं अनुपयोगी हैं.'