
UP Election 2022: आखिर अचानक क्यों Akhilesh Yadav के खिलाफ पर्चा दाखिल करने पहुंचे SP Singh Baghel? खुद बताई इसकी वजह
ABP News
Uttar Pradesh Assembly Election 2022:बीजेपी के इस कदम को सियासी पंडित अलग अलग नज़रों से देख रहे हैं, लेकिन उसके इस फैसले पर एसपी सिंह बघेल की राय क्या है ये जानना अहम.
Uttar Pradesh Election 2022: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आज मैनपुरी की करहल सीट से पर्चा दाखिल किया. ये पहले से तय था. लेकिन बीजेपी ने इस चुनाव में सरगर्मी पैदा कर दी और अचानक सबको चौंका दिया, जब चुपके से केंद्रीय मंत्री और अनुसूचित जाति के नेता सत्य पाल सिंह बघेल को मैदान में उतार दिया. बीजेपी ने एसपी सिंह बघेल के नाम का एलान बाद में किया उससे पहले ही उन्होंने करहल सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया.
बीजेपी के इस कदम को सियासी पंडित अलग अलग नज़रों से देख रहे हैं, लेकिन उसके इस फैसले पर एसपी सिंह बघेल की राय क्या है ये जानना अहम. पार्टी ने आखिर ये चौंकाने वाला फैसला क्यों लिया इसको लेकर एबीपी न्यूज़ ने एसपी सिंह बघेल से जब सवाल किया तो उन्होंने कहा, "मैं मिलिट्री साइंस का प्रोफेसर हूं. युद्ध के मैदान में सरप्राइज़ का बड़ा महत्व होता है. तो ये एक सरप्राइज़ है."