UP Election 2022: असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम योगी और पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- वे एक ही सिक्के के दो पहलू
ABP News
UP Elections: एआईएमआईएम के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को एक ही सिक्के का दो पहलू करार दिया.
UP Assembly Election 2022: आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को एक ही सिक्के का दो पहलू करार दिया. ओवैसी ने रविवार को यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, "योगी और अखिलेश एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.' उन्होंने जनता के सामने तीसरे विकल्प के रूप में 'भागीदारी परिवर्तन मोर्चा' पेश किया.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए ओवैसी और जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा ने बैकवर्ड एंड माइनॉरिटी कम्युनिटी इंप्लाई फेडरेशन के अध्यक्ष वामन मेश्राम के साथ मिलकर इस साल 22 जनवरी को नया गठबंधन 'भागीदारी परिवर्तन मोर्चा' बनाने का ऐलान किया था. बाबू सिंह कुशवाहा इस मोर्चा के संयोजक बनाये गये हैं.