
UP Election 2022: असदुद्दीन ओवैसी ने अखिलेश यादव से गठबंधन को लेकर दिया ये जवाब, कहा- 'कोई दूध का धुला नहीं'
ABP News
Asaduddin Owaisi UP Election: ओवैसी ने कहा कि, अगर मुझे अछूत समझा जा रहा है तो चुनाव के नतीजे आ जाने दीजिए. उसके बाद सभी को पता चल जाएगा कि वो कहां हैं और हम कहां हैं.
Asaduddin Owaisi: उत्तर प्रदेश के सियासी मैदान में उतरे एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी एबीपी न्यूज के खास चुनावी कार्यक्रम घोषणापत्र में शामिल हुए. जिसमें उन्होंने यूपी में उनकी सियासत और उन पर लगने वाले तमाम आरोपों का जवाब दिया. हालांकि ओवैसी ने कहा कि वो अपना चुनावी घोषणापत्र जारी नहीं करते हैं, क्योंकि राजनीतिक दल चुनावों के बाद इसे भूल जाते हैं.
ओवैसी ने कहा कि, यूपी में हर समाज का एक पॉलिटिकल इंपॉर्टेंस है. इसी तरह हमारा भी एक प्रयास है कि यूपी में जो 19 फीसदी मुस्लिम हैं, जिनकी इन तमाम पार्टियों ने कोई पॉलिटिकल लीडरशिप नहीं बनने दी. खासतौर पर अल्पसंख्यकों को टारगेट किया जा रहा है. जब तक लीडरशिप डेवलप नहीं होगी, तब तक उस वर्ग का विकास नहीं हो सकता.