UP Election 2022: अमेठी में BJP पर बरसे राहुल गांधी, बोले- वो नफरत फैलाते हैं, सत्ता पाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं
ABP News
Rahul Gandhi in Amethi: राहुल गांधी बोले कि आज की हालत दिख रही है. मेरे दो सवाल हैं - बेरोजगारी और मंहगाई. इन सवालों का जवाब न मुख्यमंत्री देते हैं न प्रधानमंत्री.
Rahul Gandhi Amethi Visit: अमेठी दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शहर को अपना घर बताया. राहुल गांधी ने इस दौरान कहा कि हिन्दू पूरी जिंदगी सच्चाई के रास्ते पर चलने में लगा देता. सच्चाई ढूंढने और उसके लिए लड़ने में लगा देता है. डर का सामना करता है, उसके सामने झुकता नहीं. डर को क्रोध और हिंसा में नहीं बदलने देता. हिन्दुत्वत्वादियों (Hindutvawadis) का काम झूठ प्रयोग कर सत्ता छीनने का होता है. ये नफरत फैलाते हैं और सत्ता पाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं.
राहुल गांधी ने अमेठी की जनता से कहा कि कुछ दिन पहले प्रियंका (Priyanka Gandhi) ने कहा लखनऊ चलो. मैंने कहा, लखनऊ जाने से पहले घर जाना चाहता हूं. पहले घर में परिवार से बात करना चाहता हूं. राहुल गांधी ने कहा कि साल 2004 में यहां से मैंने पहला चुनाव लड़ा और आपने बहुत सिखाया. आपने रास्ता दिखाया, मेरे साथ चलें. इसके लिए धन्यवाद.