![UP Election 2022: अमेठी में बोले राहुल गांधी, 'एक तरफ सच्चे हिंदू खड़े हैं, दूसरी तरफ हिंदुत्ववादी', बताया दोनों में फर्क](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/18/4eef701d900fa124e60ee031cfdc381d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UP Election 2022: अमेठी में बोले राहुल गांधी, 'एक तरफ सच्चे हिंदू खड़े हैं, दूसरी तरफ हिंदुत्ववादी', बताया दोनों में फर्क
ABP News
UP Elections: देश में महंगाई और बेरोजगारी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार बताते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को बड़ा बयान दिया है.
UP Assembly Election 2022: देश में महंगाई और बेरोजगारी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार बताते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि हिन्दू सच्चाई की राह पर चलते हैं जबकि हिन्दुत्ववादी सत्ता छीनने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. हिन्दू और हिन्दुवादियों की अलग-अलग परिभाषा समझाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘एक तरफ हिंदू खड़े हैं जो सच्चाई की राह पर चलते हैं, नफरत नहीं फैलाते हैं. दूसरी तरफ हिंदुत्ववादी खड़े हैं जो नफरत फैलाते हैं और सत्ता छीनने के लिए कुछ भी कर सकते हैं.’’
अपने पूर्व संसदीय क्षेत्र अमेठी में बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने पदयात्रा शुरू करने से पहले कहा, 'हिंदुत्ववादी सिर्फ झूठ की राजनीति करता है, उसका सच्चाई से कुछ लेना-देना नहीं होता. उसका काम सिर्फ झूठ का इस्तेमाल करना और झूठ का इस्तेमाल कर जनता से सत्ता छीनने का उपाय करना है.' उन्होंने दावा किया कि महात्मा गांधी ने कहा है, 'गांधी जी ने कहा था हिंदू का रास्ता सत्याग्रह और हिंदुत्ववादी का रास्ता सत्ताग्रह. एक सच्चाई के लिए लड़ता है और सच्चाई की राह पर चलता है उसका नाम हिंदू है. दूसरा झूठ के रास्ते पर चलता है, हिंसा फैलाता है, नफरत फैलाता है, उसका नाम हिंदुत्ववादी है.' कांग्रेस नेता ने कहा, 'हिंदुस्तान में आज लड़ाई हिंदू और हिंदुत्ववादी के बीच है.’’