![UP Election 2022: अमित शाह शुक्रवार को लखनऊ में BJP के सदस्यता अभियान की करेंगे शुरुआत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/28/5545df76b37354c7c00f67062581ff88_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UP Election 2022: अमित शाह शुक्रवार को लखनऊ में BJP के सदस्यता अभियान की करेंगे शुरुआत
ABP News
UP Politics: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) लखनऊ में पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे.
Amit Shah Lucknow Visit: केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) शुक्रवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रवास पर राजधानी लखनऊ (Lucknow) आ रहे हैं. अमित शाह यहां आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को देखते हुए हुए विभिन्न संगठनात्मक बैठकें करेंगे और पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे. बृहस्पतिवार को भाजपा मुख्यालय से जारी बयान के अनुसार अमित शाह शुक्रवार को सुबह साढ़े 10 बजे लखनऊ पहुंचेंगे, जहां पर पार्टी कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे.
सदस्यता अभियान की करेंगे शुरुआत भाजपा मुख्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि अमित शाह एयरपोर्ट से डिफेंस एक्सपो मैदान सेक्टर-17 वृन्दावन योजना स्थित कार्यक्रम स्थल पर सुबह 11 बजे पहुंचेंगे और वहां पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे. इसमें कहा गया है कि शाह अवध क्षेत्र के शक्ति केंद्र संयोजक/प्रभारियों को संबोधित भी करेंगे. इसके बाद वो पार्टी के एलईडी प्रचार वाहनों को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना करेगें.