
UP Election 2022: अमित शाह बोले- अखिलेश बाबू की दूसरी पीढ़ी आ जाए तो भी ट्रिपल तलाक नहीं आएगा वापस
ABP News
UP Elections: अयोध्या में शाह ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, मायावती और राहुल पर निशाना साधा. शाह ने कहा कि यूपी का विकास केवल बीजेपी के कार्यकाल में ही संभव है.
Ayodhya News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य की मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव को चुनौती देते हुए कहा कि अखिलेश बाबू आपकी दूसरी पीढ़ी भी आ जाएगी तो भी न अनुच्छेद 370 वापस आने वाली है, न ट्रिपल तलाक वापस आएगा. शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या आए और सबसे पहले वह राम जन्मभूमि परिसर में पहुंचे. रामलला का दर्शन करने के बाद शाह ने मंदिर परिसर में पौधा रोपण किया और इसके बाद हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन पूजन किया.
370 हटाने का विरोध करते है सपा, बसपा और कांग्रेस इसके बाद भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा की जनसभा में कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाने की चर्चा करते हुए शाह ने कहा, 'सपा, बसपा, कांग्रेस और ममता बनर्जी सभी इकट्ठे होकर 370 हटाने का विरोध कर रहे थे, सालों से हम स्वप्न देख रहे थे कि कब हमारा कश्मीर भारत का अभिन्न अंग हो जाए और पांच अगस्त 2019 को संसद में मोदी जी ने 370 को उखाड़ कर फेंक दिया.' गृह मंत्री ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश अयोध्या में वोट मांगने आए तो पूछना कि कारसेवकों का दोष क्या था, आपकी सरकार ने गोली क्यों चलवाई और अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाने में आपको क्या आपत्ति है.'