UP Election 2022: अमित शाह पश्चिमी यूपी के जाट नेताओं से करेंगे मुलाकात, जाटों की नाराजगी दूर कर पश्चिमी यूपी में भगवा फहराने की है कोशिश
ABP News
Elections 2022: पश्चिमी यूपी में बेहद प्रभावी जाट समुदाय कृषि कानूनों के कारण बीजेपी से नाराज है और जाट समुदाय का बड़ा तबका इन कानूनों की वापसी के बाद भी बीजेपी से नाराज है.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग से पहले बीजेपी ने जाट समुदाय को साधने के लिए की कोशिश में जुट गयी है. बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम यूपी के 253 जाट नेताओं से मुलाकात करेंगे, यह मीटिंग पार्टी के ही एक दिग्गज जाट नेता और सांसद प्रवेश वर्मा के घर पर बुलाई गई है. इस बैठक में पश्चिमी यूपी के 14 ज़िलों के जाट समुदाय के प्रमुख गणमान्य नेता शामिल होगें. अमित शाह इन सभी से जाटों की समस्याओं और नाराज़गी पर विस्तार से बात करेंगे और बीजेपी के पक्ष में मतदान कराने की अपील करेंगे.
समाजवादी पार्टी और उसके गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लोकदल इस बार जाट-मुस्लिम गठजोड़ बनाकर पश्चिम यूपी में बीजेपी को पटखनी देने की कोशिश में है इसलिए जाट समुदाय के नेताओं के साथ गृह मंत्री अमित शाह की यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण हो गयी है.