UP Election 2022: अमित शाह के JAM वाले बयान पर असदुद्दीन ओवैसी बोले- उनको हर बात में आजम खान...
ABP News
UP Elections: असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, अमित शाह ने आजमगढ़ की रैली में JAM का जिक्र किया. हमसे पूछा गया तो हमने कहा हम तो टोस्ट पर JAM लगाकर खा लेते हैं तो आप कौन से JAM की बात कर रहे हैं.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा के चुनाव नजदीक आ रहे हैं बयानों को लेकर सियासत तेज हो रही है. पहले अखिलेश यादव के जिन्ना वाले बयान को लेकर खूब सियासत हुई. अब अमित शाह के JAM वाले बयान पर वार पलटवार शुरू हो गया है. इसी कड़ी में AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
अलीगढ़ में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, अमित शाह ने आजमगढ़ की रैली में JAM का जिक्र किया. हमसे पूछा गया तो हमने कहा हम तो टोस्ट पर JAM लगाकर खा लेते हैं तो आप कौन से JAM की बात कर रहे हैं. उनको हर बात में आजम खान....आपको क्या बिना मुसलमान के नाम लिए रात में नींद नहीं आती?.