
UP Election 2022: अब मथुरा को लेकर आया साक्षी महाराज का भी बयान, सपा नेताओं पर छापों की टाइमिंग पर भी बोले
ABP News
साक्षी महाराज ने फिर मथुरा श्री कृष्ण जन्म भूमि को मुक्त कराने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हमारा पहले ही नारा था 'राम, कृष्ण विश्वनाथ-तीनों लेंगे एक साथ'.
UP Assembly Election 2022: उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा है कि सारा विपक्ष मिलकर बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़कर देख ले. उन्होंने कहा कि मैंने इसीलिए कहा कि मोदी हैं तो मुमकिन है. फारूख अब्दुल्ला साहब कहा करते थे कि 10 बार भी मोदी प्रधानमंत्री बनें धारा 370 को छू नहीं सकते. उन्होंने कहा पत्ता भी नहीं हिला और धारा 370, 35A गया. उन्होंने कहा कि ओवैसी कहते थे कि अयोध्या में मंदिर के नाम पर एक ईंट भी नहीं रखी जा सकती. कहीं कुछ नहीं हुआ और विश्व का सबसे भव्य और दिव्य मंदिर अयोध्या में बनना प्रारंभ हो गया. काशी की तो चर्चा भी नही हुई और बाबा विश्वनाथ का कॉरिडोर बनकर तैयार हों गया. उन्होंन कहा कि जो कुछ हो रहा है उससे मैं इतना गदगद हूं कि मेरा राजनीति में आना सफल हो गया.
अखिलेश कहें कि हम मथुरा का काम करेंगेसाक्षी महाराज ने कहा, राम, कृष्ण, विश्वनाथ हिंदुत्व की आत्मा हैं. हमारी आस्था का विषय हैं. जहां तक राजनीतिक मामला है तो किसी को लगता है कि इससे वोट पकने वाले हैं तो. अखिलेश यादव चले जाएं और कहें कि मथुरा का काम हम करेंगे. वोट सब ले लें और हमको धक्का मार दें. कौन रोक रहा है उनको? अगर मथुरा से वोट मिलने वाले हैं. अखिलेश यादव तो यदुवंशी हैं. भगवान कृष्ण भी यदुवंशी थे. वे कहें कि हमने अयोध्या, काशी कर लिया हमारा मथुरा है और हम करेंगे और सारे वोट ले जाएं, कौन रोक रहा है?