![UP Election 2022: अजय कुमार लल्लू का दावा- BJP 30 सीट भी पार नहीं कर पाएगी, कांग्रेस को मिलेगा बहुमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/25/62cb05942fa50c1348f973bfba8385cb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UP Election 2022: अजय कुमार लल्लू का दावा- BJP 30 सीट भी पार नहीं कर पाएगी, कांग्रेस को मिलेगा बहुमत
ABP News
UP Elections: लल्लू ने दावा किया कि बीजेपी 30 से ज्यादा सीटें नहीं जीत पाएगी. उन्होंने कहा, ''जब आदर्श आचार संहिता लग जाएगी तो बीजेपी नेताओं को वोट मांगने तो निकलने दीजिए. फिर देखिए क्या होता है.''
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा के अगले साल होने वाले चुनाव के परिणाम हैरान करने वाले होने का भरोसा जताते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने रविवार को दावा किया कि उनकी पार्टी राज्य में स्पष्ट बहुमत हासिल करेगी, वहीं बीजेपी 30 सीट का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी. लल्लू ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर भी निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि अखिलेश यादव की अगुवाई वाली पार्टी की दिलचस्पी केवल चुनाव लड़ने में है और जनता के मुद्दों पर मैदान पर संघर्ष करने में नहीं है. उन्होंने कहा कि इस वजह से उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प बचती है.
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष ने दोहराया कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश चुनाव में सपा और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ गठबंधन नहीं करेगी, लेकिन राज्य में छोटे दलों के लिए उसके दरवाजे खुल रहेंगे. संभावित गठबंधन को लेकर कांग्रेस किन दलों से बातचीत कर रही है, इस प्रश्न पर लल्लू ने कहा कि राजनीति में सबकुछ सार्वजनिक नहीं किया जा सकता और अन्य दलों द्वारा घोषित गठजोड़ में बदलाव हो सकते हैं. उन्होंने कहा, ''कुछ समय इंतजार कीजिए, आपको कई चीजें होती दिखेंगी. छोटे-छोटे गठबंधन बनाने वाले अनेक दल अपने गठजोड़ों को बदल सकते हैं.''