UP Election 2022: अखिलेश यादव बोले- बीजेपी के झूठ से त्रस्त हैं लोग, जुमलों से बहकाने में बिताया कार्यकाल
ABP News
UP Election 2022: अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रविवार को एक बयान में कहा कि बीजेपी की खराब नीतियों के चलते देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है.
UP Election 2022: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh Yadav) ने देश को पांच ट्रिलियन डॉलर वाली अर्थव्यवस्था बनाने के बीजेपी (BJP) के इरादे पर निशाना साधते हुए कहा कि आंकड़ों से जाहिर है कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) आगे बढ़ने के बजाय पीछे जा रहा है. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रविवार को एक बयान में कहा, "बीजेपी की खराब नीतियों के चलते देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. प्रधानमंत्री देश की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन बनाने का सपना दिखाते रहे हैं. मगर इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाने का अब तक कोई संकेत नहीं दिखा है."
अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर साधा निशाना
More Related News