
UP Election 2022: अखिलेश यादव के सोफे पर सियासत, खोदा पहाड़ और चुहिया भी नहीं निकली
ABP News
UP Elections: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें वह किसी पीड़ित के घर पर आरामदायक सोफे में बैठे हुए हैं.
UP Assembly Election 2022: इटावा के जीजा गांव में डेंगू पीड़ित परिवार से मिलने गए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव जिस आरामदायक सोफे ओर बैठे थे, उसे लेकर विपक्षियों ने निशाना साधा. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट कर कहा कि समाजवाद की बात करने वाले यूपी के शहजादे जहां जाते हैं अपना सोफा साथ लेकर जाते हैं. तो वहीं कांग्रेस के श्रीनिवास बीवी ने ट्विटर पर लिखा कि जिस घर की दीवारों पर प्लास्टर भी नहीं है, वहां नेताजी के लिए आरामदायक सोफा कहां से आया? हालांकि, पूरे मामले का हाल कुछ यूं हुआ कि खोदा पहाड़ और चुहिया भी नहीं निकली.
दरअसल, जिस सोफे को लेकर सियासी बयानबाजी हो रही थी, वह पीड़ित का ही था. सच्चाई सामने आने के बाद अब सभी खामोश हैं. माहौल चुनावी है इसलिए सभी राजनीतिक दल एक-दूसरे को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी तेज हो गया है. ऐसे ही माहौल में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें वह किसी पीड़ित के घर पर आरामदायक सोफे में बैठे हुए हैं. यह फोटो अखिलेश यादव ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट से 3 नवंबर को पोस्ट की थी.