
UP Election 2022: अखिलेश यादव के 'चाउमीन के ठेले' वाले बयान पर श्रीकांत शर्मा का पलटवार, जानें- क्या कहा
ABP News
एटा में कल अखिलेश यादव द्वारा बीजेपी की जन विश्वास रैली के रथों को चाउमीन के ठेले जैसा बताने पर यूपी सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा जिसकी जैसी भावना और सोच है वैसी ही बात तो वो करेगा.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कासगंज के अमापुर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीजेपी द्वारा हताशा में सपा नेताओं पर इनकम टैक्स के छापे मरवाने वाले एटा में दिए बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि इस देश में लोकतंत्र है और एजेंसियां स्वतंत्र रूप से अपना काम करतीं हैं. इससे सरकार का कोई सरोकार नहीं है. अगर आप ईमानदार हैं, अच्छा काम करते हैं तो आपको डरने की क्या जरूरत है?
चाउमीन के ठेले जैसा बताने पर अखिलेश को जवाबमंत्री ने कहा कि आप गलत काम करेंगे और फिर राजनैतिक पार्टी का झंडा लेकर कहीं न कहीं अपना बचाव करेंगे तो ये गलत है. उन्होंने सपा पर प्रहार करते हुए कहा कि पुरानी सरकारों में 4-5 जिलों को ही बिजली मिलती थी लेकिन हम सभी को समान बिजली दे रहे हैं. एटा में कल अखिलेश यादव द्वारा बीजेपी की जन विश्वास रैली के रथों को चाउमीन के ठेले जैसा बताने पर उन्होंने कहा कि जिसकी जैसी भावना और सोच है वैसी ही बात तो वो करेगा.