
UP Election 2022: अखिलेश यादव की सलाह, चुनाव ना लड़ें सीएम योगी आदित्यनाथ क्योंकि...
ABP News
Akhilesh Yadav on Yogi Adityanath: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ को विधानसभा चुनाव ना लड़ने की सलाह दी है. अखिलेश ने कहा कि योगी जी को चुनाव नहीं लड़ना चाहिए क्योंकि वो जा रहे हैं.
UP Assembly Election 2022 News: यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी लगातार योगी सरकार पर हमला कर रहे हैं. अखिलेश ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फिर बीजेपी को आड़े हाथ लिया है. अपनी पीसी के दौरान अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को चुनाव ना लड़ने की सलाह दी है. अखिलेश ने कहा, "अब सीएम को चुनाव नहीं लड़ना चाहिए, क्योंकि वो जा रहे हैं." उन्होंने ये भी कहा कि मेरी पार्टी मेरे चुनाव लड़ने का निर्णय लेगी.
जातिगत जनगणना का समर्थन कियाअखिलेश यादव ने जातिगत जनगणना का समर्थन किया है. अखिलेश ने कहा कि आजादी के बाद जिन जातियों को सम्मान नहीं मिला, उनके बारे में पता करने के लिए जातीय जनगणना की जानी चाहिए. पिछड़ी जातियों को आबादी के हिसाब से सम्मान मिलना चाहिए.