
UP Election 2022: अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस, सपा अध्यक्ष बोले- BJP का राजनीतिक पलायन होगा
ABP News
UP Polls 2022: अपने गठबंधन को और मजबूत करने के लिए अखिलेश यादव और जयंत चौधरी मुजफ्फरनगर में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे हैं.
Akhilesh Yadav Jayant Chaudhary Joint PC: समाजवादी पार्टी (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) आज मुजफ्फरनगर में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे हैं. यह प्रेस कांफ्रेंस केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जयंत चौधरी को सपा के साथ गठबंधन छोड़ने और बीजेपी में शामिल होने का निमंत्रण देने के बाद हो रही है.
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा, ''मैं कई घंटे हेलिकॉप्टर में बैठा रहा. रिफिल करवाना पड़ा. देरी का कारण मुझे नहीं बताया गया. आज जयंत चौधरी और हम लोग विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. यह चुनाव चौधरी चरण सिंह की विरासत को आगे बढ़ाने का भी है जो किसानों को संपन्न बनाना चाहते थे.''