UP Election 2022: अखिलेश ने ली चुटकी, कहा- नाम बदलवाना हो तो सीएम योगी के पास लगा दो अर्जी, हो जाएगा काम
ABP News
UP Assembly Election 2022: लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि ध्यान से देखें तो लोग आजकल लाल रंग से मिलता जुलता रंग पहनने लगे हैं.
UP Assembly Election 2022: लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि ध्यान से देखें तो लोग आजकल लाल रंग से मिलता जुलता रंग पहनने लगे हैं. प्रदेश में बड़ी परियोजना का बीजेपी को श्रेय लेने पर अखिलेश ने कहा कि ज्यादातर हमारी सरकार में शुरू हुई है. उन्होंने कहा कि अगर सपा सरकार ने गोरखपुर में जमीन ना दी होती तो एम्स नहीं बन सकता था. नई योजनाओं के उद्घाटन को अखिलेश ने सपा की सरकार में शुरू किया गया बताया.
अखिलेश का दावा- सपा की तरफ देख रही जनताअखिलेश ने सरयू परियोजना पर कहा कि मुझे खुशी है कि विकास के कार्यों का जितना भी उद्घाटन हुआ है उसे समाजवादियों ने ही आगे बढ़ाया था. हमारी सरकार में ही सरयू समेत अन्य परियोजनाओं को जगह मिली. अखिलेश ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा सपा ने रोज़गार दिया जबकि भाजपा ने लाठी दी. सपा सरकार में मेट्रो की सौगात मिली, बीजेपी ने क्योटो का सपना दिखाया. सपा ने रानी लक्ष्मी बाई सम्मान दिया, भाजपा ने साड़ी खिंचवाई. उन्होंने दावा किया कि यूपी की जनता समाजवादी पार्टी की तरफ देख रही है.