UP Election 2022: अंबेडकरनगर में कौन फहराएगा विजय पताका? नेताओं और जनता की राय में यूपी में किसकी बनेगी सरकार
ABP News
UP Election 2022: अंबेडकरनगर में 5 विधानसभा सीटें हैं. अंबेडकरनगर को बीएसपी का गढ़ माना जाता रहा है. चुनाव से पहले बीजेपी, बीएसपी और एसपी के नेता एक दूसरे की सरकारों की आलोचना करने में जुटे हैं.
UP Election 2022: यूपी विधानसभा नजदीक है. ऐसे में अंबेडकरनगर नगर को लेकर चुनावी चर्चा जरूरी है. अम्बेडकरनगर उत्तर प्रदेश के फैजाबाद संभाग का एक जिला है. अंबेडकरनगर को बीएसपी का गढ़ माना जाता रहा है. अंबेडकरनगर में 5 विधानसभा सीटें है, जिसमें दो बीजेपी के पास है और इस समय तीन सपा के कब्जे में है. आलापुर से विधायक अनीता कमल से एबीपी न्यूज़ संवाददाता ने विधानसभा चुनाव में मुद्दों को लेकर बात की. इस दौरान अनीता कमल ने कहा कि आम जनता में अब भय का माहौल नहीं है, भ्रष्ट्राचार काफी कम हो गया है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का आतंक ज्यादा बढ़ गया था. इसलिए 2014 में केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद प्रदेश में 2017 में योगी की सरकार बनी. 2022 में बीजेपी को सभी वर्गों का साथ मिलेगा. बीएसपी ने सिर्फ बाबा अंबेडकर के नाम पर वोट लेने का काम किया. लेकिन पीएम मोदी हर तबके के सपने को साकार करने में लगे हैं.
सियासी दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप