UP Election: सीएम योगी का सपा पर बड़ा हमला, कहा- वे थे तो रामभक्तों पर गोलियां चलीं, हम हैं तो राम मंदिर का सपना सच हुआ
ABP News
Yogi Adityanath: सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सपा पर हमलावर हैं. वह ट्वीट के जरिए पूर्व की सपा सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं.
Yogi Adityanath attacks Samajwadi Party: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को होगी. मतदान की तारीख करीब आ रही है ऐसे में राजनीतिक पार्टियों में वार-पलटवार भी तेज होते जा रहे हैं. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सपा पर हमलावर हैं. वह ट्वीट के जरिए पूर्व की सपा सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं. उन्होंने शुक्रवार को लिखा कि वे थे तो रामभक्तों पर गोलियां चलीं, हम हैं तो श्री रामलला विराजमान का स्वप्न साकार हुआ.
सीएम योगी ने लिखा, वे थे तो राम भक्तों पर गोलियां चलीं, शिवभक्त कांवड़ियों की यात्राएं रद्द हुईं, सैफई महोत्सव के कारनामे हुए. हम हैं तो श्री रामलला विराजमान का स्वप्न साकार हुआ, शिवभक्त कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा हुई, 'दीपोत्सव', 'रंगोत्सव' उत्तर प्रदेश की पहचान बने.