UP Election: सियासी बिसात में मोहरे की तरह इस्तेमाल होंगे डेंगू के मच्छर? योगी सरकार का गरीबों को मुफ्त मच्छरदानी देने का ऐलान
ABP News
UP Election: प्रयागराज में शुरू होने वाले इस खास अभियान के लिए सात हजार मच्छरदानियों की पहली खेप भी सीएमओ ऑफिस पहुंच गई है. वहीं मच्छरदानियों को लेकर राजनीतिक दलों में सियासी घमासान भी छिड़ गया है.
UP Election: मच्छरों से पैदा होने वाली जानलेवा बीमारी डेंगू इन दिनों यूपी में एक बार फिर तेजी से पांव पसारने लगी है. चुनावी बेला में मच्छरों के जहरीले डंक सियासी मुद्दा बनकर सरकार की फजीहत न करा बैठे, इसके लिए योगी सरकार एक ऐसा सियासी तीर चलाने जा रही है, जो आने वाले दिनों में एक साथ कई निशाने साध सकता है. योगी सरकार ने इस बार बीपीएल कार्ड धारक गरीबों को डेंगू की खतरनाक बीमारी से बचाने के लिए उन्हें मुफ्त मच्छरदानी दिए जाने की तैयारी में हैं. प्रयागराज में तो तीन दिन बाद शुरू होने वाले इस खास अभियान के लिए सात हजार मच्छरदानियों की पहली खेप भी सीएमओ ऑफिस पहुंच गई है. वहीं डेंगू के मच्छरों और बचाव के लिए बांटी जाने वाली मच्छरदानियों को लेकर राजनीतिक दलों में सियासी घमासान जरूर छिड़ गया है. कहा जा सकता है कि चुनावी मंचों पर ये मच्छर और मच्छरदानियां सियासी बिसात पर मोहरे की तरह इस्तेमाल होकर पार्टियों का खेल बना और बिगाड़ सकती हैं.More Related News