UP Election: सहारनपुर में बोले PM Modi- यूपी को दंगामुक्त रखने वालों को वोट दें, सूबे के लिए BJP बहुत जरूरी
ABP News
PM Modi in Saharanpur: पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों में दंगे होते थे, लेकिन जबसे बीजेपी सरकार आई, प्रदेश दंगा मुक्त हो गया. इसलिए सूबे को दंगामुक्त रखने वालों को वोट दें.
PM Modi in Saharanpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सहारनपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों में दंगे होते थे, लेकिन जबसे बीजेपी की सरकार आई, प्रदेश दंगा मुक्त हो गया है. इसलिए सूबे को दंगामुक्त रखने वालों को वोट दें. राज्य के लिए बीजेपी बहुत जरूरी है. पीएम मोदी ने कहा कि मैं यहां से प्रथम चरण के मतदाताओं से क्षमा चाहता हूं. मेरा ये फर्ज था कि चुनाव घोषित होने के बाद उनके बीच जाऊं, लेकिन मैं नहीं जा पाया, क्योंकि चुनाव आयोग ने कुछ मर्यादाएं रखी थीं. लेकिन वर्चुअल समिट में उनसे मिल लिया था.
जो बहन-बेटियों को भय मुक्त रखेगा, उसे ही वोट दें- पीएम मोदी