UP Election: सपा नेता अबू आजमी का दावा- हमें गठबंधन की जरूरत नहीं, पार्टी में रोज शामिल होते हैं हजारों लोग
ABP News
UP Election 2022: सपा विधायक अबू आजमी ने दो टूक कहा कि पार्टी को आगामी चुनाव में किसी पार्टी के साथ गठबंधन की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि सपा इस बार 350 से ज्यादा सीटें जीतेगी.
Abu Azmi on Assembly Election: महाराष्ट्र (Maharashtra) में सपा विधायक (SP MLA) अबू आजमी ने यूपी (Uttar Pradesh) में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. सपा नेता ने कहा कि अगले साल हमारी पार्टी 350 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी. परिवर्तन यात्रा के दौरान ग्रेटर नोएडा पहुंचे सपा विधायक ने योगी सरकार पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में गोरखपुर में मनीष गुप्ता नाम के व्यापारी की पुलिसवालों पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.
उन्होंने कहा कि यूपी में ऐसा लगता है मानो अघोषित इमरजेंसी लग गई हो. किसी को भी सवाल पूछने पर जेल भेज दिया जाता है. यूपी में अब बाहरी कंपनियां निवेश नहीं कर रही है क्योंकि अपराध का ग्राफ बढ़ चुका है. उन्होंने ये भी कहा कि उत्तर प्रदेश में किसान परेशान हैं, नौजवान परेशान हैं. पूर्वांचल में गंगा जमुना में लाशें कुत्ते खा रहे थे इसलिए बोल रहा हूं कि ऐसे लोगों को गद्दी पर रहने का कोई हक नहीं है.