UP Election: सपा के गढ़ में गरजे सीएम योगी, बोले- एसपी सिंह बघेल ने अखिलेश यादव को करहल में प्रचार के लिए किया मजबूर
ABP News
Assembly Election 2022: करहल में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने एसपी सिंह बघेल ने अखिलेश यादव को यहां आने पर मजबूर कर दिया.
Yogi Adityanath Karhal Rally: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए तीसरे चरण का मतदान (Third Phase Voting) 20 फरवरी को होगा. प्रचार का शोर आज थम जाएगा. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के गढ़ माने जाने वाला मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट (Karhal Assembly Seat) पर भी तीसरे चरण में चुनाव होगा. सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव यहां से उम्मीदवार हैं. वहीं, बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को यहां से टिकट दिया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को करहल में चुनाव प्रचार करने पहुंचे और रैली को संबोधत किया. सीएम योगी ने मंच से सपा और अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं कल देख रहा था कि सपा के प्रत्याशी (अखिलेश यादव) नामांकन के लिए करहल आए थे तब उन्होंने कहा अब दोबारा सर्टिफिकेट लेने के लिए आऊंगा, लेकिन एसपी सिंह बघेल ने उनको 5वें दिन ही यहां आने पर मजबूर कर दिया. उनकी स्थिति आसमान से टपके और खजूर पर अटके वाली हो गई है.