UP Election: विधानसभा चुनाव का आधा सफर पूरा, अब पूर्वांचल पर होगा फोकस, पांचवें चरण में 61 सीटों पर होगी वोटिंग
ABP News
27 फरवरी को 12 जिलों की 61 सीटों पर मतदान होगा. अब जिस इलाके में चुनाव बढ़ रहा है, उसमें पूर्वाचल का एक बहुत बड़ा हिस्सा आता है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में चार चरणों का मतदान पूरा हो चुका है और अब पांचवें चरण की तैयारी है. सूबे की 232 सीटों पर वोट डाले चुके हैं और अब 171 सीटों पर वोट डाले जाने हैं. इनमें से पांचवें चरण में 61 सीटों पर वोटिंग होगी. 27 फरवरी को 12 जिलों की इन सीटों पर मतदान होगा. अब जिस इलाके में चुनाव बढ़ रहा है, उसमें पूर्वाचल का एक बहुत बड़ा हिस्सा आता है. ये पहले ही माना जा रहा था कि बीजेपी के लिए इस बार पश्चिम में राहें आसान नहीं होंगी.
पश्चिमी यूपी में जो वोट पड़ा, उसके बाद जानकारों ने भी ऐसा ही माना है कि यहां बीजेपी के पक्ष में वोटिंग नहीं हुई है. इसीलिए अब सवाल ये है कि क्या पश्चिम में हुए नुकसान की भरपाई बीजेपी पूर्वांचल से कर पाएगी? पूरे पूर्वांचल में 130 विधानसभा की सीटें हैं. बीजेपी ने पिछली बार ही सिर्फ पश्चिम और पूर्वी यूपी से ही मिलकर यूपी में सरकार बना ली थी. यानी उसे बहुमत से ज्यादा सीटें मिल गई थीं.