UP Election: वाराणसी में बोले पीएम मोदी- कोरोना हो या यूक्रेन संकट, सिर्फ नकारात्मक रवैया रखता विपक्ष
ABP News
UP Election: यूपी में 6 चरणों का मतदान पूरा हो चुका है और अब आखिरी चरण के लिए पीएम मोदी समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता रैलियां करने में जुटे हुए हैं.
UP Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में शनिवार चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सपा, सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि इस चुनाव में मेरा ये आखिरी सभा है. इस बार का चुनाव सरकार अपने काम पर लड़ रही है. पुरा यूपी एकजुट हो कर कह रहा है आंएगे तो योगी ही, आएगी तो बीजेपी ही. यूपी के लोग घोर परिवारवारवादी को पुरी तरह से नकार चुके हैं. पीएम ने सपा पर बिना नाम लिए निशाना साधा और कहा कि घोर परिवारवादी लोगों ने 5 साल में सिर्फ दंगे कराए थे. लोग कह रहे हैं कि जो यूपी की सेवा कर रहे, वही विकास जारी रखें.
संकट और चुनौतियों को हम अवसर में बदलेंगे- पीएम मोदी
More Related News