UP Election: लखनऊ रैली में विरोधियों पर जमकर बरसीं मायावती, कहा- हवा हवाई हैं BJP-SP के दावे
ABP News
Mayawati in Lucknow Rally: पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि भाजपा, सपा और कांग्रेस जनता से झूठे वादे कर रही है. उनके दावों में बिल्कुल भी दम नहीं है.
UP Assembly Election 2022: बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने विरोधी दलों को आड़े हाथ लिया है. बसपा संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर लखनऊ में आयोजित एक जनसभा में उन्होंने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. मायावती ने कहा कि BJP, SP, कांग्रेस, AAP वोट के लिए जनता से वादे कर रही हैं जो हवा हवाई हैं. उनमें रत्तीभर भी दम नहीं है. विरोधी पार्टियां चुनावी घोषणापत्रों में कुछ ज्यादा ही प्रलोभन भरे चुनावी वादे करने वाली हैं.
मायावती ने आगे कहा कि हमारी सरकार बनने पर इस बार सबसे ज़्यादा जोर यहां के गरीब और बेरोज़गार नौजवानों को रोटी रोजी के साधन उपलब्ध कराने पर होगा. इस बार यही हमारी पार्टी का मुख्य चुनावी मुद्दा भी होगा. केंद्र और राज्य की जो भी योजनाएं चल रही हैं उन्हें बदले की भावना से रोका नहीं जाएगा.