
UP Election: रामदास उठावले ने BJP के साथ गठबंधन दिया संकेत, कहा- बीएसपी को होगा भारी नुकसान
ABP News
रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने यूपी में आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी का हाथ थामने का संकेत दिया.
लखनऊ: केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले की पार्टी यूपी में आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में दंभ भर सकती है. एनडीए में शामिल आरपीआई (रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अठावले ने इसके संकेत दिए हैं.
रामदास अठावले ने कहा कि उनकी पार्टी के चुनाव लड़ने से बीएसपी को नुकसान और बीजेपी का फायदा होगा. उन्हें कम से कम 10 से 12 सीटें मिलनी चाहिए. रामदास अठावले ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया जनजागृति और जनाधार बढ़ाने के लिए 26 सितंबर से बहुजन कल्याण यात्रा निकलेगी.
More Related News