
UP Election: राजपाल सैनी ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- BJP के राज में मुस्लिम और दलित समाज का हुआ उत्पीड़न
ABP News
UP Election: सपा के पूर्व राज्यसभा सदस्य राजपाल सैनी अपने बेटे शिवान सैनी के साथ बसपा छोड़कर सपा में शामिल हो गए हैं. इस मौके पर पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया है.
UP Election: सपा के पूर्व राज्यसभा सदस्य राजपाल सैनी अपने बेटे शिवान सैनी के साथ बसपा छोड़कर सपा में शामिल होने के बाद मुजफ्फरनगर के समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे, जहां समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेताओं-कार्यकर्ताओं ने राजपाल सैनी का जोरदार स्वागत करते हुए अभिनन्दन किया. राजपाल सैनी और उनके बेटे ने 7 अगस्त को लखनऊ में सपा कार्यालय पर हुए कार्यक्रम में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समक्ष सपा की सदस्यता ग्रहण की थी. वहीं राजपाल सैनी ने मंच से बोलते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. वहीं उन्होंने मंच से दिए अपने एक बयान में कहा की बीजेपी के राज में मुस्लिम और दलित समाज का जमकर उत्पीड़न हुआ है.More Related News