
UP Election: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का दावा- लखनऊ की सभी सीटों पर बीजेपी को मिलेगी जीत
ABP News
UP Poll: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव सिर पर हैं. 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.
UP Assembly Election 2022: केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) आज उत्तर प्रदेश के चुनावी दौरे पर हैं. लखनऊ पहुंचे राजनाथ सिंह ने एबीपी गंगा से खास बात बातचीत में एक बार फिर यूपी चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास के मुद्दे पर पार्टी चुनाव लड़ रही है और विकास के काम पर ही जीत होगी. उन्होंने दावा किया कि यूपी में बीजेपी 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी.
एबीपी गंगा से राजनाथ सिंह ने कहा, यूपी में बीजेपी को शानदार कामयाबी हासिल होगी. पिछली बार जितनी सीटों पर जीते थे उससे ज्यादा सीटों पर विजय मिलेगी. जन सामान्य के लिए काम करने वाली और प्रदेश व देश का विकास करने वाली सबसे बेहतर राजनीतिक पार्टी भाजपा है. इस सच्चाई को सभी स्वीकार करते हैं. नए उत्तर प्रदेश का निर्माण करना है ताकि नए भारत के निर्माण का संकल्प पूरा हो सके.