UP Election: यूपी में मुस्लिम समाज का नेता नहीं, आवाज दबा रही है सरकार- ओवैसी
ABP News
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बलरामपुर की एक रैली में कहा कि यूपी में मुस्लिमों का कोई नेता नहीं है. ओवैसी ने कहा कि प्रदेश में मुस्लिमों को कुचला जा रहा है. उनकी आवाज को दबाया जा रहा है.
Asaduddin Owaisi on Assembly Election: यूपी (Uttar Pradesh) विधानसभा चुनाव में इस बार एआईएमआईएम (AIMIM) भी किस्मत आजमा रही है. एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी प्रदेश में लगातार दौरा कर अपनी पार्टी के पक्ष में माहौल बना रहे हैं. ओवैसी अपनी रैलियों में योगी सरकार से लेकर विरोधी दलों के नेताओं पर निशाना साधने से भी नहीं चूक रहे हैं. रविवार को बलरामपुर के उतरौला पहुंचे ओवैसी फिर हमलावर अंदाज में दिखे.
ओवैसी ने कहा कि यूपी में हर समाज का एक नेता है, अगर किसी समाज का नेता नही है, अगर किसी समाज की कोई आवाज नही है, अगर किसी समाज को दबाया जा रहा है, अगर किसी समाज को कुचला जा रहा है, तो वो उत्तर प्रदेश का मुसलमान है. मैं ताली मारने के लिए नही बोल रहा हूं. आपको फिक्र देना चाह रहा हूं कि आप यहां से जब उठकर जाएंगे तो एक पैगाम लेकर जाएंगे. ओवैसी ने कहा कि दो बार का उतरौला विधायक आरिफ अनवर हाशमी जेल में है, लेकिन अखिलेश यादव की जुबान से उनका नाम नही निकलता.