
UP Election: यूपी में तीसरे दौर की 59 सीट पर आज से उम्मीदवार भरेंगे पर्चा, अखिलेश का भी नामांकन इसी दौर में
ABP News
उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के मतदान में राज्य के 16 जिलों की 59 विधान सभा सीटों के लिए मतदान होने हैं, जिसके लिए आज से नामांकन शुरू होगा. इसी चरण में अखिलेश यादव का नामांकन होना है.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अब सिर्फ कुछ दिन ही बचे हैं, ऐसे में चुनाव आयोग भी अपनी तैयारी में लगा हुआ है. कोरोना मामलों के बीच चुनाव कराना अपने आप में एक चुनौती के विषय है. इस बीच तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 विधान सभा सीटों के लिए प्रत्याशी आज से नामाकंन कर सकेंगे. बता दें कि प्रत्याशी को सुविधा वेब पोर्टल suvidha.eci.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. वहीं कोविड महामारी के दृष्टिगत नामांकन के समय किसी भी प्रत्याशी को जुलूस की अनुमति नहीं है. बता दें कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भी इसी चरण में नामांकन करेंगे.
तीसरे चरण में कुल 2,15,75,430 मतदाता