
UP Election: यूपी बीजेपी में सहयोगियों को सीट देने पर फंसा पेंच, 208 सीटों पर अब भी सस्पेंस, कोर ग्रुप की बैठक आज लगातार दूसरे दिन
ABP News
UP Chunav BJP Candidates: BJP अपने सहयोगी दलों अपना दल और निषाद पार्टी के साथ मिलकर यूपी की सभी 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. लेकिन सहयोगियों के उम्मीदवारों को लेकर पेंच फंसा हुआ है.
UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश के लिए बीजेपी में बैठकों का दौर खत्म नहीं हो रहा है. कई दौर की बैठकों के बाद भी अब तक बीजेपी सारे उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं कर पाई है. गठबंधन के लिए सीटों का पेंच भी अभी फंसा हुआ है. एक-एक सीट के लिए माथापच्ची की जा रही है. एक-एक समीकरण देखा जा रहा है और इसीलिए एक के बाद एक बैठकों का दौर जारी है.
रविवार को एक बार फिर यूपी में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई. जिसमें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), यूपी के सीएम यागी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), बीजेपी यूपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शामिल हुए. लेकिन बैठक पूरी नहीं हुई. बैठक खत्म होने के बाद भी करीब ढाई घंटे तक अमित शाह और जेपी नड्डा ने अलग से चर्चा की. यूपी बीजेपी के कोर ग्रुप की बैठक आज लगातार दूसरे दिन जारी रहेगी.