![UP Election: 'माफियाओं को बैक डोर से टिकट दे रही सपा, 10 मार्च के बाद बुलडोजर चलने के लिए तैयार', CM Yogi का बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/17/afdbe086c19b6ab759c44a74c1c80b02_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UP Election: 'माफियाओं को बैक डोर से टिकट दे रही सपा, 10 मार्च के बाद बुलडोजर चलने के लिए तैयार', CM Yogi का बड़ा बयान
ABP News
Election 2022: योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कैराना, रामपुर और मऊ में उनके प्रत्याशी कौन हैं? सपा बैक डोर से उन्हीं माफियाओं को टिकट दे रही है और प्रदेश को दंगा, आतंक और भय की ओर ले जाना चाहती है.
Yogi Adityanath Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने एक बार फिर दावा किया है कि सूबे में बीजेपी (BJP) की सरकार वापस आ रही है. साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जोरदार हमला है. यूपी में तीसरे चरण (Third Phase Voting) का चुनाव 20 फरवरी को होगा. लेकिन मतदान से पहले बीजेपी और सपा के नेताओं में जुबानी जंग तेज है.
योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि कैराना, रामपुर और मऊ में उनके प्रत्याशी कौन हैं? सपा बैक डोर से उन्हीं माफियाओं को टिकट दे रही है और प्रदेश को दंगा, आतंक और भय की ओर ले जाना चाहती है. सीएम योगी ने कहा कि आप परेशान न हों प्रदेश में BJP की सरकार ही आ रही है. मैंने प्रदेश के सभी बुलडोजर को मरम्मत के लिए बोला है.