
UP Election: महंगाई, भ्रष्टाचार को लेकर अखिलेश का हमला, बोले- धोखे के दलदल में झूठ का फूल खिला रही BJP
ABP News
Akhilesh Yadav Attacks on BJP: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी धोखे और छल के दलदल में झूठ का फूल खिला रही है.
UP Assembly Election 2022: सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी (BJP) पर हमला तेज कर दिया है. अखिलेश ने महंगाई, रोजगार और भ्रष्टाचार समेत तमाम मुद्दों को लेकर बीजेपी को आड़े हाथ लिया. अखिलेश ने सोमवार को पत्रकारों के साथ बातचीत में केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. अखिलेश ने कहा कि आय दोगुनी का दावा करने वाले लोगों ने आज महंगाई दोगुनी कर दी है. अखिलेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी लगातार चीजों को बेच रही है. बीजेपी ने एयरपोर्ट, हवाई जहाज, पोर्ट रेलवे स्टेशन की जमीने सब बेच दी हैं.
अखिलेश ने कहा कि लखनऊ में बड़े-बडे़ आयोजन किये गए थे. डिफेंस और इंवेस्टमेंट मीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. आज यूपी का नौजवान जानना चाहता है कि इन कार्यक्रमों के जरिए कितने लोगों को रोजगार मिला. अखिलेश ने पूछा कि नौकरी, रोजगार और महंगाई कम करने के जो सपने दिखाए थे वो कहां है?