UP Election: बीजेपी के साथ गठबंधन करेगी ओपी राजभर की पार्टी? डिप्टी सीएम ने दिया बड़ा बयान
ABP News
UP Election 2022: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राजभर की पार्टी का बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. बता दें कि राजभर ने बीजेपी के साथ गठबंधन के लिए कुछ शर्तें रखी हैं.
UP Assembly Election 2022: यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपनी-अपनी रणनीति तैयार कर रहे हैं. बीजेपी (BJP) से नाता तोड़ने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओपी राजभर (OP Rajbhar) के फिर से बीजेपी के साथ गठबंधन की चर्चाएं हैं. शुक्रवार को राजभर की तरफ से दिए गए एक बयान के बाद सुभासपा के बीजेपी के साथ गठबंधन की चर्चाएं तेज होने लगी. उधर, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी और सुभासपा के गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है.
केशव मौर्य ने इशारों-इशारों में कहा कि दोनों पार्टियों के बीच फिर से बातचीत चल रही है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक लोगों में राजनीति पर चर्चा होती ही रहती है. यह कोई अनूठी बात नहीं है. डिप्टी सीएम ने पत्रकारों से कहा कि जब कोई सार्थक परिणाम आएगा तो उसकी जानकारी मीडिया को दे दी जाएगी.