UP Election: 'फर्क साफ है', बीजेपी ने चुनावी वीडियो जारी करते हुए अखिलेश यादव पर साधा निशाना
ABP News
UP Election 2022: यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने वीडियो जारी किया है. इसमें अखिलेश यादव और उनकी पार्टी पर जोरदार निशाना साधा गया है.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चुनावी वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में बीजेपी ने समाजवादी पार्टी और राज्य के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को निशाने पर लिया है. वीडियो में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी की लाल टोपी दिखाई दे रही है. अपने इस चुनावी वीडियो में बीजेपी ने दावा किया कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी के सत्ता में आने के बाद फर्क साफ दिख रहा है. बीजेपी ने कहा कि जो 2017 से पहले सरकारी खजानों पर अपना हक समझते थे, उस पर काबू पाया गया है. इस पर काबू पाने से राज्य की तरक्की में जो फर्क आया है वो फर्क साफ है.
बीजेपी यूपी ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, "2017 से पहले सरकारी पैसों को खाना जो अपना हक समझते थे, 2017 के बाद उन पर काबू होने से यूपी की तरक्की में जो फर्क आया है वो फर्क साफ है." वीडियो में एक शख्स कहता है, "सड़क पर गड्ढे ही तो आते थे. अमेरीका की सड़क लेकर क्या करते. सारा पैसा अगर सड़क पर लगा देते न तो हमारी अय्याशी का क्या होता. पिछली सरकार भी तो थी. कागजों पर काम मुंह मांगा दाम. लेकिन इनकी इमानदारी के चक्कर में हमारी ठेकेदारी दो गई, पुरानी घोटालों की सारी फाइले भी खोल दीं..."