UP Election: पीएम मोदी की उत्तर प्रदेश में दूसरी जनचौपाल वर्चुअल रैली आज, बीजेपी ने पूरी की तैयारियां
ABP News
UP Election News: यह कार्यक्रम 5 जिलों मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, हापुड़ और नोएडा की 23 विधानसभाओं में होगा. वर्चुअल रैली में 122 स्थानों पर 1 लाख से ज्यादा लोग सीधे जुडेंगे.
UP News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की दूसरी वर्चुअल रैली ‘जन चौपाल‘ आज होगी. इसके मद्देनजर गुरुवार को रैली को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया. रैली 5 जिलों की 23 विधानसभाओं को फोकस करते हुए आयोजित की जा रही है, जिनमें मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, हापुड़ और नोएडा जिले शामिल हैं. भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं रैली प्रभारी अनूप गुप्ता ने बताया कि वर्चुअल रैली में पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, हापुड़ और नोएडा की 23 विधानसभाओं के 122 सांगठनिक मंडलों पर होगी, जिसमें सीधे तौर पर 1 लाख से अधिक लोग जुड़ेंगे.
रैली का संचालन प्रदेश मुख्यालय पर बने वर्चुअल रैली स्टूडियो से किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से रैली में जुड़ेंगे.जन चौपाल रैली की जानकारी देते हुए अनूप गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को होने वाली रैली में मेरठ की सिवालखास, सरधना, हस्तिनापुर, किठौर, मेरठ कैंट, मेरठ दक्षिण विधानसभाओं के सभी मंडलों में बड़ी स्क्रीन पर कार्यक्रम दिखाया जायेगा. इसके अलावा गाजियाबाद की लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद और मोदीनगर में वर्चुअल रैली के प्रसारण के लिए प्रबंध किए गए हैं.